P.C- Social Media
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम यूजर ऋषि प्रवीण (@foodguyrishi) एक यूजर ने शेयर किया है।
इस वीडियो में एक महिला सबसे पहले चींटियों और उनके अंडों को जमा करती है।
उसके बाद वो सिल-बट्टे पर प्याज, मिर्च और लहसुन पीसती है और उसकी के साथ जिंदा चींटियों को भी उनमें मिला देती है।
महिला चींटियों को बटोरते-बटोरते कच्ची चींटियों को भी खाती नजर आ रही है।
चटनी को कायदे से पीसने के बाद वो और छोटे बच्चे उसे खाते भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में बताया गया कि इस चटनी को खाने से बुखार में काफी आराम मिलता है।