क्रैश होने से पहले प्लेन से कूदे यात्री, देखें VIDEO
प्लेन क्रैश के इस भयानक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यात्री अपनी जान बचाकर क्रैश होने से पहले प्लेन से कूद रहे हैं। यह नजारा यकीनन सांसें अटका देने वाला है।
लोगों की चीखें के बीच तेज धमाका हो जाता है और आग की लपटों के साथ-साथ धुएं का बड़ा गुबार हवा में उठने लगता है।
प्लेन क्रैश का यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।