लोग सबसे ज्यादा खा रहे कैंसर वाले ये फूड, भारत में हैं बैन

FSSAI भारत में उपलब्ध खाद्य उत्पादों पर नज़र रखती है और अगर कोई हानिकारक वस्तु पाई जाती है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

देश में 7 खाद्य पदार्थ हैं जिन पर भारत में कभी-कभी प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

चाइनीज मिल्क

कैल्शियम कार्बाइड और एथिलीन गैस

चाइनीज लहसुन

एनर्जी ड्रिंक्स

सैसाफ्रास ऑयल

इसके अलावा आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थ, फ़ॉई ग्रास, खरगोश का मांस, पोटेशियम ब्रोमेट और ब्रोमिनेटेड वनस्पति तेल भी प्रतिबंधित हैं।