यहां लाशें खोद-खोदकर निकाल रहे लोग, नशा करने के लिए
Pic Credit: Pintrest
Pic Credit: Pintrest
इंसान की हड्डियों से बनाई जाने वाली एक साइकोएक्टिव ड्रग ने लोगो की कब्र खोदने के लिए मजबूर कर दिया है.
पश्चिमी अफ़्रीकी देश सिएरा लियोन में एडिक्ट्स को कब्र खोदने के लिए मजबूर कर दिया है.
'जोंबी' ड्रग को बनाने के लिए कब्रों को खोदने की कोशिश करने वाले लोगों के लिए कब्रिस्तान की सुरक्षा बड़ा दी गयी है
इस ड्रग को कुश (Kush) कहा जाता है और इसे अलग-अलग प्रकार के प्रदार्थ से बनाया जाता है मुख्य हिस्सा इंसान की हड्डियां भी हैं.
इस ड्रग से एक हिपनोटिक हाई उत्पन्न होता है, जो कई घंटो तक रह सकता है.
ड्रग देश में एक व्यापक समस्या बन गई है और इसके डीलर कथित तौर पर गंभीर लुटेरे बन गए हैं
जो मांग पूरी करने के लिए हजारों कब्रों से कंकाल चुरा रहे हैं.