राम मंदिर पर भाषण, PM मोदी को मिली क्लीन चिट

पीएम मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग का पहला फैसला आ गया है।

चुनाव आयोग का मानना है कि राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

पीएम मोदी को चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है। राम मंदिर का जिक्र करना धर्म के आधार पर वोट की अपील नहीं है।

चुनाव आयोग का कहना है कि PM मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत की रैली में राम मंदिर निर्माण और करतापुर कॉरिडोर के विकास का जिक्र किया था।

सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद एस जोंडले ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

उन्होंने पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।