दुनिया के सबसे अमीर नेता हैं पुतिन! जानिए कितनी है संपत्ति
व्लादिमीर पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति के तौर लगातार 5वीं बार शपथ ले ली है
उन्हें दुनिया का सबसे अमीर नेता कहा जाता है
मीडिया रिपोर्ट एक अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर (16.70 लाख करोड़) से ज्यादा है
पुतिन के पास आधिकारिक तौर पर केवल 140,000 डॉलर (1.16 करोड़ रुपए) सालाना वेतन मिलता है
बावजूद इसके रूसी राष्ट्रपति की कथित कुल संपत्ति और जीवनशैली एक अलग ही कहानी बताती है
पुतिन 800 वर्ग फुट के अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और 3 कारों के मालिक होने की बात को स्वीकार करते हैं
एक रिपोर्ट कहती है कि जिस हवेली में पुतिन रहते हैं, उसे संभालने के लिए 40 व्यक्ति के स्टाफ को 20 लाख डॉलर की जरूरत होती है