RCB ने इन प्लेयर्स को टीम से किया ऑउट, IPL में मचा रहे है धमाल

SRH के खिलाफ RCB को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा, ये उनकी छठी हार है।

इस हार में कभी RCB का हिस्सा रहे ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन का बड़ा योगदान रहा।

ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें RCB ने रिलीज किया और बाद में उन्होंने RCB को सबक सिखाया।

क्रिस गेल को RCB ने रिलीज कर दिया। गेल ने बाद में पंजाब की ओर से RCB के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली।

युजवेंद्र चहल RCB के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। RCB ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया था।

चहल अब राजस्थान टीम के अहम हिस्सा बन गए और काफी मैच जीता रहे है।

राहुल को भी रिलीज़ कर दिया गया अभी वो लखनऊ के कप्तान है।

शिवम दुबे ने RCB के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों पर 95 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

वहीं, हेनरिक क्लासेन (67) और ट्रैविस हेड (102) को ज्यादा मौके नहीं दिए और उन्होंने बैंगलोर को तहस-नहस कर दिया।