देशभर में 1 अप्रैल से 15 साल से ज्यादा पुराने सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

1 अप्रैल के बाद ये गाड़ियां कबाड़ हो जाएंगी। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है।

इस नियम को लेकर सरकार काफी सख्त है। ऐसे में यह भी ऐलान किया गया है कि अप्रैल से अगर 15 साल से ज्यादा पुराना वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद उन्हें टेस्ट कराकर फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके बाद गाड़ी को 5 साल के लिए एक्सटेंशन मिलेगा।

गाड़ी स्क्रैप करने से ग्राहकों को फायदा मिलेगा। सरकार वाहन की लागत का आकलन करेगी और 4 से 6 प्रतिशत का भुगतान करेगी। पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा।

15 साल से अधिक पुराने किसी भी वाहन, चाहे वह चार पहिया हो या दो पहिया, के दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए केवल दो मौके दिए जाएंगे।

ऐसे में 15 नई गाड़ियां अधिकतम 25 साल तक वैध रहेंगी।