AI और वायरस पर डराने वाली भविष्यवाणी

'जिंदा नास्त्रेदमस' के नाम से मशहूर ब्राजील के एथोस सैलोम ने 2024 को लेकर कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत और विश्व कप फाइनल के नतीजे को लेकर सही भविष्यवाणी कर चुके हैं।

उनके अनुसार हम सभी के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसमें एलियंस और रोबोट की भारी मौजूदगी रहेगी।

एथोस ने यह भी भविष्यवाणी की है कि इस साल AI आत्म-जागरूकता हासिल कर लेगा।

जिसका मतलब है कि उसे काम करने के लिए अब मानवीय इनपुट की ज़रूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा की मानव और AI हमारी सोच से अधिक समान हो सकते है।

आर्टिफिशल वायरस भी विकसित किए जा सकते है।