नोटों से भरा छोटा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे नोट ही नोट

आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे के बाद 7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं

मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले है जहां ‘छोटा हाथी’ गाड़ी में कुछ पेटियां रखी हुई थी, इस गत्तों में करोड़ों रुपये कैश था

लेकिन कैश ले जा रही इस गाड़ी को एक लॉरी ने टक्कर मार दी, और बीच सड़क पर ही गाड़ी पलट गई और सारा कैश बाहर आ गया

हादसे के बाद जब आस-पास के लोग गाड़ी चालक को बचाने पहुंचे तो सारा भेद खुल गया

गाड़ी में रखे कैश को देखकर लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने सारा कैश जब्त कर लिया, जिसकी बाद में जब गिनती हुई तो कुल 7 करोड़ रुपये निकले

पुलिस ने कैश जब्त करके, फ्लाइंग स्क्वाड की मदद से उसकी काउंटिंग की, वहीँअभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पैसे किसके हैं और कौन इसे भेज रहा था

आंध्र प्रदेश में ऐसी पहली घटना नहीं है जब लोकसभा चुनाव के बीच इतनी बड़ी संख्या में कैश जब्त हुआ है

इससे पहले 10 मई को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली थी, चेकिंग के दौरान पुलिस को पाइप से लदे हुए एक ट्रक में करीब 8 करोड़ रुपये मिले थे

मालूम हो, आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चौथे फेज में 13 मई को चुनाव होने हैं