जमीन के नीचे मिला इतना खजाना, देखकर फट जाएंगी आंखें

सेंट्रल अमेरिका के पनामा में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई की गई, इस दौरान करोड़ी का सोना निकला ।

 शोधकर्ताओं ने बताया कि ये सोना 1200 साल पुराना है।

बता दे ये जगह बाली के शिकार के लोगों से भरी एक कब्र है ।

सांस्कृतिक मंत्रालय ने बताया कि यह आर्थिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्य भी है।

सोने के साथ-साथ मानव कंकाल भी मिले, वही खुदाई अभी भी जा रही है।

वही मिशन प्रमुख जूलिया ने बताया कि मकबरों का निर्माण 1700 ईस्वी में हुआ है।