शेख हसीना को लेकर बेटे का बड़ा दावा!

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है

इसी बीच खबरें हैं कि उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति को अलविदा कहने का मन बना लिया है, उनके बेटे और राजनीतिक सलाहाकार रहे शाजेब वाजेद जॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है

फिलहाल, हसीना लंदन जाने के क्रम में भारत पहुंच चुकी हैं, कहा जा रहा है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है

एक मीडिया से बातचीत के दौरान जॉय ने साफ कर दिया है कि हसीना की अब राजनीतिक वापसी नहीं होगी

उन्होंने कहा कि हसीना इस बात से ‘बेहद निराश हैं कि उनकी इतनी मेहनत के बाद भी अल्पसंख्यक उनके खिलाफ उड़ खड़े हुए हैं

उन्होंने कहा कि हसीना कल से ही इस्तीफा देने के बारे में सोच रही थीं और जब परिवार ने उन्हें समझाया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति बदल दी। जब वह सत्ता में आईं, तब बांग्लादेश को असफल राज्य माना जाता था, वो गरीब देश था

हसीना के राज में बांग्लादेश एशिया के उभरते हुए शेरों में से एक माने जाने लगा था ,वो काफी निराश हैं

वह बांग्लादेश को एक विकसित देश में बदलना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने बीते 15 सालों से बहुत मेहनत की है

उन्होंने देश को उग्रवादियों और आतंकवाद से सुरक्षित रखा और इन सबके बावजूद इस मुखर अल्पसंख्यक, विपक्ष और उग्रवादियों ने सत्ता हासिल कर ली है।’