पूर्व प्रधानमंत्री के घर से चोरी हुआ सोने का कमोड मिला

CREDIT :PRINTERST

एक शख्‍स ने ब्‍लेनहेम पैलेस से 6 मिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा लागत से बना हुआ सोने का कमोड टॉयलेट चोरी कर लिया था 

लेकिन शख्‍स ने बाद में अपना अपराध मान लिया था

रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 वर्षीय जेम्स शीन ने ये साजिश रचने वाला अपराध मंगलवार को स्वीकार किया.

इस शानदार कमोड का नाम 'अमेरिका' है

ये एक मशहूर आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन इतालवी कॉन्सेप्चुअल द्वारा बनाया गया था.

2016 में पहली बार न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में इस सोने के कमोड को रखा गया था.

2019 में इससे कुछ दिन बाद इसे चोरी कर लिया गया.

चोरी करते समय इसे उखाड़ा गया था, इसी वजह से ब्लेनहेम पैलेस में पानी भर गया था 

पैलेस में बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गयी थी 

ब्लेनहेम पैलेस यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म स्थान है.