धरती की वो जगह जहां पर सिर्फ एक ही इंसान पहुंच पाया
क्या आप जानते हैं कि धरती पर एक ऐसी जगह भी है जहाँ हज़ारों किलोमीटर तक इंसानों का नामोनिशान नहीं है।
यह जगह है निमो पॉइंट निमो न्यूज़ीलैंड और चिली के समुद्रों के बीच दक्षिण प्रशांत महासागर में एक जगह है।
आज तक सिर्फ़ एक ही व्यक्ति इस जगह तक पहुँच पाया है।
नॉर्थ यॉर्कशायर के 62 साल के क्रिस ब्राउन इस जगह को फतह करने निकल पड़े।
क्रिस ब्राउन 20 मार्च को इस जगह पहुंचे थे। प्वाइंट निमो जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर है।
इस जगह की खोज साल 1992 में एक सर्वे इंजीनियर हर्वोज लुकाटेला ने की थी।
प्वाइंट निमो का इस्तेमाल वैज्ञानिक करते हैं।
इस जगह पर अंतरिक्ष में क्षतिग्रस्त हुए सैटेलाइट गिराए जाते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां दूर-दूर तक मलबा मौजूद है। इस जगह पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है।