आपने उल्टी बहने वाली नदियों के बारे में तो सुना ही होगा।
कभी इस बारे में सुना है कि गाड़ी बिना स्टार्ट किए उपर चलने लगे।
आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां गाड़ी बिना स्टार्ट किए ऊपर की ओर चलने लगती है।
यह जगह भारत के लद्दाख में स्थित है। इस हील को मैग्नेटिक हिल भी कहा जाता है।
लेह-कारगिल हाईवे की ओर लेह शहर लगभग 30 किलोमीटर तक पहुंचने के बाद यह जगह मिल जाती है। जहां आप ये अद्भुत नजारा देख सकते है।
ये गाड़ियां ऊपर की ओर इसलिए जाती है क्योंकि गुरुत्वाकर्षण के कारण ये गाड़ियों को ऊपर की ओर खिंचता है।
यहां गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर जाती है।
लद्दाख के लोगों का कहना है कि ये सड़क लोगों को स्वर्ग की ओर ले जाती है।
मैग्नेटिक हिल की बात करें तो ये हिल मॉन्कटन में स्थित है।
यहां गाड़ी बिना स्टार्ट किए ही चलने लगता है।
इस हिल के बारे में 1930 में पता चला था। इस जगह के रहस्य जाननें की कोशिश अभी भी की जा रही है।
एक्सपर्ट का कहना है कि यह घटना एक ऑप्टिकल भ्रम है। यह सड़क निचे की ओर जाने जैसी दिखती है।
जब कोई गाड़ी जाती है तो यह हमें चढ़ते हुए दिखाई देता है।