भारत का वो राज्य जहां पति -पत्नी आपस में खुश नहीं
Credit: Social Media
भारत के अलग-अलग राज्यों में तलाक के मामलों की संख्या दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है।
तलाक के मामलों की बढ़ती संख्या के कई कारण हैं जैसे मानसिक उत्पीड़न, विवाद आदि।
तलाक के मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां तलाक की दर 18.7 प्रतिशत है।
कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, यहां तलाक की दर 11.7 प्रतिशत है।
इस मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है जहाँ तलाक की दर 8.8% है।
उत्तर प्रदेश के बाद चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां तलाक की दर 8.2% है।
भारत की राजधानी दिल्ली भी इस मामले में 5वे नंबर पर है। यहां तलाक की दर 7.7% है।
तमिलनाडु छठे नंबर पर है जहां तलाक की दर 7.1% है। तेलंगाना 7वे नंबर पर है यहां तलाक की दर 6.7% है।