भारत पहुंचा सबसे बड़ा जहाज
उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
अडानी समूह ने इसके बारे में बताया कि दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर शिप होने का दर्जा प्राप्त जहाज एमएससी अन्ना आज उसके मुंद्रा पोर्ट पर जा पहुंचा।
ऐसा पहली बार हुआ है जब दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज किसी भारतीय बंदरगाह पर जा पहुंचा है।
बता दे, एमएससी अन्ना समुद्र में चलने वाला सबसे बड़ी जहाज है, जिसे मुख्य रूप से कंटेनर की ढुलाई का काम करती है।
इस जहाज में फुटबॉल के 4 मैदान एक साथ अंदर आ सकते है, इसकी लंबाई 399.98 मीटर और क्षमता 19,200 20-फूट इक्विवैलेंट यूनिट (टीईयू) है।
उन्होंने दावा किया कि भारत में इसके अलावा किसी और बंदरगाह में इतने विशाल जहाज को लगाने की क्षमता नहीं है।
एमएससी अन्ना जैसा बड़े जहाज को खड़ा करने के लिए भारत में बहुत काम बंदरगाह है।