आजकल घर बनवाना या खरीदना इतना महंगा हो गया है कि लोग चाहकर भी अपना आशियाना नहीं ले पा रहे.

जिसकी कीमत इतनी कम है कि चाहे तो एक भिखारी भी उसे खरीद सकता है. 

ये घर अमेरिका के मिशिगन के पोंटियाक में है, जिसकी कीमत सिर्फ एक डॉलर यानी 82 रुपये है.

आपको लग रहा होगा कि शायद ये घर बहुत छोटा होगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये घर असल में दो बेडरूम वाला एक बंगला है.

जैसे ही इस घर की कीमत ऑनलाइन साझा की गई, उनके पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए.

उनके पास सैकड़ों फोन कॉल, सैकड़ों टेक्स्ट और सैकड़ों ईमेल आए हैं, जो दुनिया के इस सबसे सस्ते घर को खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं.

साल 2011 में उसने इस घर को 10 हजार डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 8 लाख 25 हजार रुपये में बेचने की कोशिश भी की थी, लेकिन बेच नहीं पाया था.

अब इस घर की हालत ऐसी है भी नहीं कि कोई यहां रह पाए. सालों से यह घर खाली पड़ा है.

हर जगह पेंटवर्क उखड़ गए हैं, किचन टूटा-फूटा था, अलमारियों की हालत खराब है और बाथरूम की भी हालत कुछ ऐसी ही है

अगर कोई इस घर को अपना बनाना चाहता है तो उसके पास सिर्फ 23 अगस्त तक का ही समय है.

उसके बाद ये ऑफर खत्म हो जाएगा और घर की कीमत फिर से हजारों डॉलर में चली जाएगी.