वो देश जहां फ्री मिलता है इंटरनेट, जितना चाहे चला लो
यूरोप का एक छोटा सा देश है एस्टोनिया, जहां इंटरनेट मुफ्त है और हर सुविधा ऑनलाइन है
यहां के नागरिक टैक्स रिटर्न भरने से लेकर कार पार्किंग की पेमेंट और डॉग बोर्डिंग का शुल्क भी ऑनलाइन देते हैं
अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था Freedom House की मानें तो ये पूरी दुनिया में फ्री इंटरनेट एक्सेस का मॉडल देश है
एस्टोनिया में अर्थव्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए 1996 में देशव्यापी कार्यक्रम शुरू हुआ और आज ये पूरी तरह डिजिटल देश हो चुका है
यहाँ 3 हजार से ज्यादा फ्री wifi स्पॉट हैं, इनमें कॉफी शॉप, पेट्रोल पंप, रेस्त्रां, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, होटल और सभी सरकारी दफ्तर आते हैं, यहां चुनावों में वोटिंग भी ऑनलाइन ही होती है
पूरे देश में हर तरफ फ्री wifi होने के बावजूद यहां साइबर क्राइम नहीं के बराबर है, इसकी वजह ये भी मानी जाती है कि एस्टोनियन सरकार समय-समय पर नेट के सही इस्तेमाल पर कैंपेन चलाती रहती है