जो क्रॉस ने बताया कि समंदर के मध्य में मौजूद रिज पर होने वाली किसी भी तरह के भौगोलिक गतिविधि पांच या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप ला सकता है
भूकंप ऐसी घटना है जो यह बताती है कि समंदर की तलहटी में क्रस्ट का नया निर्माण हो रहा है. या फिर कुछ जमीनी बदलाव हो रहा है.
जो क्रॉस ने बताया कि यह घटना करीब हर 20 साल पर हो रही है. इससे पहले 2005 में ऐसा हुआ था.