24 घंटे में 2000 भूकंप के झटके आए. इसके बाद वैज्ञानिक सतर्क हो गए.

 क्योंकि इन भूकंपों से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. जब उन्होंने जांच की तो रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ.  

इन सभी भूकंपों का केंद्र एंडीवर साइट पर था. यह साइट वैंकूवर आइलैंड से 240 किलोमीटर दूर है.

समंदर के अंदर मौजूद एंडीवर साइट पर बहुत सारे हाइड्रोथर्मल वेंट्स हैं. यानी ऐसी जगह जहां से समंदर के अंदर गर्म गैस, लावा आदि निकलते हैं.

 यहां पर एक टेक्टोनिक प्लेट दूसरे प्लेट के नीचे खिसक रही है. अगर यह घटना तट के ज्यादा करीब लगातार होती रही तो

काफी ज्यादा तगड़े और नुकसानदायक भूकंप आ सकते हैं. जिससे कनाडा को खतरा होगा. 

जो क्रॉस ने बताया कि समंदर के मध्य में मौजूद रिज पर होने वाली किसी भी तरह के भौगोलिक गतिविधि पांच या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप ला सकता है

भूकंप ऐसी घटना है जो यह बताती है कि समंदर की तलहटी में क्रस्ट का नया निर्माण हो रहा है. या फिर कुछ जमीनी बदलाव हो रहा है.

 जो क्रॉस ने बताया कि यह घटना करीब हर 20 साल पर हो रही है. इससे पहले 2005 में ऐसा हुआ था.