रातभर लगती लड़के-लड़कियों की रौनक, 2 लड़कियों के साथ 7 लड़के पकड़े गए
शाम होते ही दिल्ली के द्वारका की एक इमारत में लड़के-लड़कियों की रौनक लगी रहती थी।
फिर दिल्ली पुलिस को 14 मई को इसकी भनक लग गई। उन्होंने छापा मार बड़े रैकेट का खुलासा कर दिया।
इमारत की तीसरी मंजिल ने पुलिस ने 5 युवक और 2 युवतियां को गिरफ्तार किया है।
छापे के दौरान मौके का नजारा देख कुछ देर के लिए पुलिस टीम भी सकते में आ गई।
यहां से एक इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर ऑपरेट किया जा रहा था।
जो खुद को माइक्रोसॉफ्ट का एग्जक्यूटिव बताकर अमेरिका में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस टीम तत्काल एक्शन में आई और मौके पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, यह रैकेट पहले अमेरिका में रह रहे लोगों के सिस्टम में प्रॉब्लम क्रिएट करते थे।
उन्होंने बताया कि बाद में इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के नाम पर गिफ्ट के रूप में मोटी रकम वसूलते थे।