वो पहला हिंदू राजा जिसने मुगल राजकुमारी से की थी शादी
भारत के इतिहास में मुगल बादशाओं और हिंदू राजाओं के बीच हुई जंगों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक घटनाओं का भी जिक्र मिलता है
ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र हिंदू राजाओं से मुगल शहजादियों की शादी का भी है
अकबर की बेटी खानूम की शादी महाराजा अमर सिंह से हुई थी
अमर सिंह पहले हिंदू राजा थे जिन्होंने किसी मुगल शहजादी से विवाह किया था
अकबर को संधि के तौर पर अपनी बेटी खानूम की शादी अमर सिंह से करनी पड़ी थी,हालांकि, इतिहासकारों ने इस विवाह का जिक्र कभी नहीं किया है
कुंवर जगत ने उड़ीसा के अफगान नवाब कुतुल खान की बेटी मरियम से विवाह किया था
राजा छत्रसाल का विवाह हैदराबाद के निजाम की बेटी रूहानी बाई से हुआ था