अमेरिका का ग्रैंड कैनियन विश्व की सबसे ज्यादा खतरनाक जगह है.
यहां पर कई लोग आकर आत्महत्या करते हैं. हालांकि ये एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है,
इथोपिया का डानाकिल रेगिस्तान पृथ्वी का सबसे गर्म स्थान है.
यहां पर तापमान इतना गरम होता है कि कोई भी जीव आसानी से झुलस सकता है. यहां की विदेशी संस्थाएं लोगों को आगाह करती हैं कि इस स्थान पर घूमने ना जाएं.
ब्राजील में एक ऐसा द्वीप भी है, जहां जाने की कोई हिम्मत नहीं करता है.
इस आइलैंड का वास्तविक नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है. इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं.
इस छोटे से द्वीप पर विभिन्न प्रजातियों के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं. इसके अलावा यहां पर वाइपर सांप भी पाए जाते हैं,
डेथ वैली को दुनिया की सबसे शानदार घाटियों में से एक माना जाता है.
बता दें कि इस घाटी में धरती का सबसे अधिक तापमान यानी 56.7 डिग्री सेल्सियस (134 °F) दर्ज किया है.
उत्तरी तंजानिया में खतरनाक नमक की झील धरती की सबसे अधिक पर सबसे अधिक कास्टिक क्षेत्रों में से एक है.
अगर कोई पक्षी भी इस पर आकर बैठता है तो उसकी बॉडी कुछ ही समय में जल कर राख हो जाती है
इस सबसे डरावनी झील को देखकर कई लोग इसकी ओर अट्रैक्ट होते हैं, लेकिन अफ्रीका के इस खतरनाक स्थान पर जाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.