रिसर्च में हुआ खुलासा, जानवरों में अधिक वायरस फैलाते हैं इंसान
चिम्पैंजी से AIDS का वायरस, चमगादड़ से COVID-19... ऐसा नहीं है कि सिर्फ जानवर ही इंसानों को वायरस से संक्रमित करते हैं.
इंसानों ने जानवरों को ज्यादा संक्रमित किया है,
इंसान जानवरों को दोगुना ज्यादा वायरस देते हैं. जबकि जानवर ऐसा नहीं करते. वैज्ञानिकों ने 1.20 करोड़ वायरस जीनोम की स्टडी की. उनका डेटा देखा.
पता चला कि 3000 मामले ऐसे हैं, जब वायरस एक प्रजाति के जीव से दूसरी प्रजाति के जीव पर जाते हैं. इसमें 79 फीसदी वायरस ऐसे हैं
जो एक जानवर की प्रजाति से दूसरी जानवर की प्रजाति में जाते हैं. 21 फीसदी वायरस ऐसे हैं, जो इंसानों से फैलते हैं.
तीन हजार वायरसों के मामले में से 64 फीसदी वायरस ऐसे हैं, जो इंसानों से जानवरों में जाते हैं.
इसे एंथ्रोपोनोसिस (Anthroponosis) कहते हैं. सिर्फ 36 फीसदी वायरस ऐसे हैं, जो जानवरों से इंसानों में जाते हैं.
वायरस के इस ट्रांसमिशन की प्रक्रिया को जूनोसिस (Zoonosis) कहते हैं.