इस देश की जनता है सबसे ज्यादा दुखी, जानिए कारण  

क्या आपको दुनिया के सबसे दुखी देश के बारे में पता है, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं 

हर साल जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट से पता चलता है कि विश्व में सबसे नाखुश देश कौन सा है

रिपोर्ट को तैयार करने के लिए स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, स्वतंत्रता और बहुत कुछ चीजों को देखा जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे दुखी देश अफगानिस्तान है, यहां के लोग भूख और गरीबी से परेशान हैं

बता दें कि 137 देशों में अफगानिस्तान को सबसे दुखी देश माना गया है

जबकि दूसरे नंबर पर लेबनान का नाम आता है, यहां के लोग अपनी सरकार से नाखुश हैं 

वहीं भारत का स्थान लिस्ट में नीचे से 12वें नंबर पर है, यहां के लोग भी ज्यादा खुश नहीं पाए गए हैं