भारत एक आजाद देश है, जहां कोई भी व्‍यक्ति कहीं भी जा सकता है.

भारत में ही एक ऐसा द्वीप है, जहां किसी भी बाहरी व्‍यक्ति के जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. 

ये पाबंदी खुद भारत सरकार ने लगाई है. दरअसल, इस द्वीप पर एक ऐसा जनजातीय समुदाय रहता है

जिनका बाहरी और नई सभ्‍यता से कोई लेना-देना नहीं है

 इस द्वीप पर रहने वाले पुरुष, महिलाएं, बच्‍चे, बुजुर्ग पुराने आदिवासी कबीलों की ही तरह बिना कपड़ों के रहते हैं. 

हम अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के सेंटिनल द्वीप की बात कर रहे हैं.

सेंटिनल द्वीप पर जाना जानलेवा साबित हो सकता है.

इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि कुछ साल पहले कुछ विदेशी पर्यटक चुपचाप द्वीप पर पहुंच गए, लेकिन वे कभी जिंदा लौटकर नहीं आ पाए.

 एक अमेरिकी पर्यटक द्वीप पर गया तो इस द्वीप पर रहने वाले सेंटिनेलिस जनजातीय समुदाय के आदिवासियों ने उसकी कथित तौर पर हत्‍या कर दी.

इस द्वीप के बारे में जो थोड़ी-बहुत जानकारी बाहर आ पाई है, उसके मुताबिक सेंटिनल आइलैंड बेहद खूबसूरत है.