भारत की वो नदी जो 'मरकर' जिंदा हुई
भारत में नदियों को काफी सम्मान से देखा जाता है, सनातन धर्म में नदियों की पूजा की जाती है
नदी अपने जल से जमीन को सींचती है और लोगों का प्यास बुझाती है
भारत में आपको कई बड़ी-छोटी नदियां देखने को मिल जाएंगी
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
बता दें, भारत की सबसे छोटी नदी अरवारी है, जो राजस्थान के अलवर जिले में बहती है
इस नदी की कुल लंबाई 45 किमी है, जिससे यह भारत की सबसे छोटी नदी कहलाती है
यह नदी 60 साल विलुप्त रही, इसके बाद फिर से ये जीवित हुई