एक पॉडकास्टर का ये कहना है कि इस सॉन्ग को गाने की वजह से हत्याएं होने का असली कारण यह है कि यह लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाता है।
इतनी हत्याओं के बावजूद फिलिपींस में इस गाने को बैन नहीं किया गया है। हालांकि इसके बावजूद इस गाने को लेकर डर या कहें खौफ इतना है कि लोग इसे गुनगुनाने से भी भय खाते हैं।
गायक इस गीत को गाते थे, वहां हथियारबंद लोग ही ज्यादातर आते थे। वे शराब के नशे में होते थे। ऐसे में शराब का नशा और गाने के बोल उन्हें हत्या करने के उकसा देते थे