दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, जो बढ़ रहा है अपने आप
अगर आप भगवान भोले नाथ के भक्त हैं तो आपने भोले शंकर के कई मंदिर और कई शिव मंदिर देखे होंगे।
आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी शिवलिंग के दर्शन कराने जा रहे हैं, जो हर साल अपने आप बढ़ता रहता है।
यह शिवलिंग भूतेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है, जो गरियाबंद जिले में स्थित है।
इस भूतेश्वर नाथ महादेव को भकुर्रा महादेव के नाम से भी जाना जाता है। दहाड़ की आवाज को भकुर्रा कहा जाता है।
भूतेश्वर नाथ शिवलिंग घने जंगलों के बीच स्थित है, छोटे से टीले से आसपास के ग्रामीणों को बैल के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती थी।
लेकिन जब गांव वालों ने टीले पर जाकर देखा तो वहां न तो कोई बैल था और न ही कोई अन्य जानवर।
तभी से वह छोटा सा शिवलिंग बड़ा होकर एक विशाल शिवलिंग का रूप ले लिया।
अब इसे भक्तों की आस्था कहें या भगवान का चमत्कार, तब से लेकर अब तक शिवलिंग बढ़ता ही जा रहा है।