दुनियाभर में करोड़ों लोगों को तीन वक्त का खाना नहीं मिल पाता है.
वहीं दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनकी अकेले की संपत्ति किसी छोटे देश बराबर होती है.
एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कौन से देश में सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं.
वर्ल्ड अल्ट्रा वेल्थ 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में पिछले कुछ वक्त से अमीर लोगों की संख्या घटी है.
2022 में दुनियाभर में कुल अमीरों की संख्या 3,95,070 थी, जो 2021 की तुलना में करीब पांच फीसदी कम है.
अमीरों की कुल संपत्ति 45.4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 37 हजार खरब) हो गई है.
जो किसी बड़े देश की अर्थव्यवस्था से कहीं ज्यादा है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर उत्तरी अमेरिका है. यहां 1 लाख 42 हजार 990 अमीर रहते हैं.
दूसरे नंबर पर एशिया है, जहां 10 लाख 8 हजार 370 अमीर रहते हैं.
तीसरे नंबर पर यूरोप है, जहां एक लाख 850 अमीर लोग हैं
वहीं मिडिल ईस्ट के देशों में 21 हजार 640 अमीर लोग रहते हैं.
लिस्ट में अफ्रीका का नाम सबसे नीचे आता है. यहां पर अमीरों की संख्या तीन हजार के करीब है.
इसके बाद यूके, कनाडा, हांगकांग, फ्रांस, इटली और भारत जैसे देश लिस्ट में शामिल हैं.