यहां लग गई अंडरवियर पर रोक

Credit- Goggle

हरियाणा के भिवानी में एक गांव की पंचायत ने युवाओं के गांव में कच्छा और निक्कर पहनने पर रोक लगा डाली है।

ग्राम पंचायत ने आदेश दिया कि अगर कोई गांव का युवा कच्छा या कैपरी पहनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

युवक अंडरवियर या कैपरी पहनकर गांव में घूमते थे, जिससे गांव की बहन-बेटियों को शर्मिंदगी होती थी।

अगर कोई व्यक्ति आदेश मानने को तैयार नहीं होता है तो पंचायत उस पर फैसला सुनाएगी।

आदेश के बाद गुजरानी गांव में युवकों ने अंडरवियर और कैपरी पहनकर घूमना बंद कर दिया है।

गुजरानी गांव की आबादी 7 हजार है और इस गांव में कुल 1250 घर हैं।