घर में शंख रखने के ये हैं सही नियम

हिन्दू धर्म में ऐसी कई सारी वस्तुएं हैं जिनकी पूजा की जाती, इन्हीं में से एक है शंख

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुंद्र मंथन में मां लक्ष्मी उत्पन्न हुई थी

इसके बाद शंख प्राप्त हुआ था,इस कारण से घर में शंख रखना काफी शुभ माना जाता है

शंख की ध्वनि से घर की नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता का वास होता है

अगर आप भी घर में शंख रखते हैं तो कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है

आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में

1. जमीन पर नहीं रखना चाहिए शंख

2. हमेशा मंदिर में रखना चाहिए शंख

3. सफेद कपड़े में ढककर रखना चाहिए शंख