ये है स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण

Credit: Pinterest

त्वचा पर लगातार खुजली या जलन। त्वचा पर लालिमा या सूजन जो ठीक न हो।

अचानक दाने या चकत्ते। त्वचा पर रंगहीन धब्बे।

त्वचा का सूखापन, छिलना या दर्द। फोड़े या घाव होना।

त्वचा पर दर्दनाक या तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र।

सिर या शरीर से अचानक बाल झड़ना।

त्वचा जो छूने पर बहुत गर्म या ठंडी लगती है।