फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश, अफगानिस्तान सबसे नाखुश

फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है। डेनमार्क,आइसलैंड और स्वीडन फिनलैंड से पीछे रहे।

2020 में तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद से अफगानिस्तान, 143 देशों में सबसे नीचे रहा।

USA और जर्मनी 20 सबसे खुशहाल देशों में नहीं थे, वो 23वें और 24वें स्थान पर आ गए।

इस लिस्ट में कोस्टा रिका और कुवैत 12वें और 13वें स्थान पर रहे ।

रिपोर्ट में दुनिया का कोई भी सबसे बड़ा देश शामिल नहीं है। टॉप 10 देशों में केवल नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 15 मिलियन से ज्यादा है।

इस लिस्ट में भारत का स्थान 126वां है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि हर कोई बिना किसी भेदभाव के मौलिक मानवाधिकारों का हकदार है

जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और काम और शिक्षा का अधिकार शामिल है।