इन गलतियों से हो सकता है  AC ब्लास्ट

Credit: Social Media

बेंगलुरू में गुरुवार को AC फटने का मामला सामने आया है। यह घटना एक ज्वेलरी शोरूम की है।

जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या AC फट सकता है और यह कितना खतरनाक है।

अगर इसमें लीक है, तो धमाका हो सकता है। अगर रेफ्रिजरेंट किसी चिंगारी के संपर्क में आता है, तो धमाका हो सकता है।

AC की नियमित सर्विस न होने की वजह से इसमें गंदगी जमा हो जाती है और इससे सिस्टम में खराबी आ जाती है।

इसके कारण सिस्टम ब्लॉक हो सकता है, जिससे यूनिट ओवरहीट होकर ब्लास्ट कर सकती है।

आपको समय-समय पर अपने एयर कंडीशनर की सर्विसिंग करवानी चाहिए।

खराब हुए कंपोनेंट को समय पर बदलकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।