पानी की बोतल को लेकर लागू होंगे ये नियम!

बाजार में बिकने वाली कई तरह की पानी की बोतलें जल्द ही बाजार से गायब होने वाली हैं।

कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मिनिस्ट्री इन्हें लेकर नए नियम बना रही है। पानी की बोतलों को भारतीय मानक ब्यूरो का सर्टिफिकेट लेना होगा।

देश में ज्यादातर कंपनियां तांबे, स्टेनलेस और एल्यूमीनियम की पानी की बोतलें आयात कर रही हैं।

BIS से जुड़े इस नियम के लागू होने के बाद अब उन्हें देश में ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू करनी होगी।

कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने कंपनियों को BIS सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 24 जून तक का समय दिया है।

वर्तमान में, सेलो, मिल्टन और प्रेस्टीज सहित अधिकांश बड़े खिलाड़ी पानी की बोतलों के आयात पर निर्भर हैं।

नए नियमों से छोटी कंपनियों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। इन कंपनियों की बाजार में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी है।