लैब में बनाए गए लाखों मच्छरों को बाहर छोड़ रहा ये देश, आखिर क्या है वजह

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी देश जिबूती में लाखों मच्छरों को लैब में तैयार किया गया। उसके बाद सब को बाहर छोड़ दिया गया। 

हालांकि, ये काम पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी ऐसा हो चुका है। बाहर छोड़े जा रहे मच्छर जेनेटिकली मॉडिफाइड हैं। 

ये मच्छर बाहर जा कर मलेरिया की बीमारी फैलाने वाले मच्छर को रोकेंगे।  

इन मच्छरों की खास बात ये है कि ये काटते नहीं है। पनामा और भारत में पहले भी ये आजमाया गया था, जो काफी फायदेमंद था। 

अमेरिका की CDC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 के बाद पूरी दुनिया में एक अरब से ज्यादा ऐसे मच्छर खुले में घूम रहे हैं जिन्हें लैब में तैयार किया गया है। 

ये सभी मलेरिया के मच्छरों को पैदा होने से रोकते है और ये लाखों की संख्या में बाहर घूम रहे है।