इंसान की जान ले लेता है ये फूल, मंदिरों में भी रोक लगी!

केरल के 2,500 से ज्यादा मंदिरों में ओलियंडर फूल या अरली फूल को प्रसाद के रूप में चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

मंदिर में फूलों को चढ़ाने पर रोक की वजह इसकी पत्तियां चबाने से एक युवती की मौत होना बताया जा रहा है

ओलियंडर का पौधा और फूल कई औषधीय खूबियों के साथ ही अपने जहरीले तत्वों के चलते दोनों वजहों के लिए प्राचीन काल से इस्तेमाल किया जा रहा है

दरअसल, केरल के अलप्पुझा के पल्लीपाद में रहने वाली 24 साल की नर्स सूर्या सुरेंद्रन को गलती से ओलियंडर की पत्तियां चबाने से प्वाइजनिंग हो गई थी, जिसके बाद 30 अप्रैल को उनकी मौत हो गई

दरअसल, केरल के अलप्पुझा के पल्लीपाद में रहने वाली 24 साल की नर्स सूर्या सुरेंद्रन को गलती से ओलियंडर की पत्तियां चबाने से प्वाइजनिंग हो गई थी, जिसके बाद 30 अप्रैल को उनकी मौत हो गई

बता दें, नेरियम ओलियंडर एक छोटा वनस्पति पौधा है, जिसे ओलियंडर या रोज़बे या फिर अरली, कनाविरम के नाम से भी जाना जाता है

बता दें, नेरियम ओलियंडर एक छोटा वनस्पति पौधा है, जिसे ओलियंडर या रोज़बे या फिर अरली, कनाविरम के नाम से भी जाना जाता है