अंबानी-अडानी के सामने ये घर फेल!
Credit: Goggle
मुकेश अंबानी का एंटीलिया भारत के सबसे लोकप्रिय घरों में से एक है। लेकिन क्या आप लिंकन हाउस के बारे में जानते हैं?
मुंबई में बना लिंकन हाउस दरअसल पूनावाला परिवार का घर है।
पूनावाला परिवार दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट का मालिक है।
पूनावाला परिवार ने इस घर को 2015 में अमेरिकी सरकार से खरीदा था। पहले अमेरिकी सरकार इसमें अपना वाणिज्य दूतावास चलाती थी।
यह घर मूल रूप से वांकानेर के महाराजा के लिए बनाया गया था। बाद में 1957 में अमेरिकी सरकार ने इसे लीज पर ले लिया।
पूनावाला परिवार ने ब्रीच कैंडी इलाके में बनी इस इमारत के लीज राइट्स 2015 में अमेरिका से खरीदे थे।