ऐसे हैक हो जाता है WhatsApp, कैसे रहें सावधान?

Credit: Goggle

WhatsApp पासकी हाल ही में आया एक बेहद कमाल का फीचर है, जो अकाउंट को कंट्रोल करने का एक नया तरीका है।

यह एक बेहद पावरफुल सिक्योरिटी फीचर है जो लॉगिन प्रोसेस को और सुरक्षित बनाता है।

इसके जरिए आप फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या पिन का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

जिसका मतलब है कि आपके डिवाइस के बिना आपके अकाउंट को एक्सेस करना लगभग नामुमकिन है।

WhatsApp में मिलने वाला टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर नॉर्मल टू-स्टेप वेरिफिकेशन के मुकाबले थोड़ा अलग है।

यहां आपको लॉगिन के वक्त कोई OTP नहीं बल्कि खुद से सेट किया हुआ पिन डालना होगा।

जो सिर्फ आपको ही पता होता है। जो अकाउंट में सिक्योरिटी की एक और लेयर जोड़ देता है।