ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, स्पीड जानकर हैरान रह जाएंगे
Credit: Pinterest
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में भी शामिल है।
देशभर में रोजाना हाई स्पीड ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं।
भारत में वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को प्रीमियम क्लास में गिना जाता है।
दरअसल, हम जिस धीमी ट्रेन की बात कर रहे हैं उसका नाम मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है।
भारत की सबसे धीमी ट्रेन मेट्टुपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर को 46 किमी की यात्रा तय करने में 5 घंटे लगते हैं।
यह ट्रेन केलर, कुन्नूर, वेलिंगटन, लवडेल और ऊटाकामुंड जैसे 5 स्टेशनों से होकर गुज़रती है।