ये है दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप, पर्यटकों पर लगी है रोक

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे खतरनाक द्वीपों में से एक भारत में ही है जहां पर्यटकों के आने पर पाबन्दी लगी हुई है

हिंद महासागर में सबसे अलग-थलग पड़े इस द्वीप का नाम 'नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड' है जो सुदूर अंडमान और निकोबार श्रृंखला में आता है

जानकारों के अनुसार इस द्वीप पर 50 से 100 के बीच लोग रह सकते हैं जो बेहद हिंसक हैं

जानकारों के अनुसार इस द्वीप पर 50 से 100 के बीच लोग रह सकते हैं जो बेहद हिंसक हैं

दरअसल, यहां रहने वाले सेंटिनलीज शिकारियों का एक समुदाय है जो बाहरी दुनिया से अलग-थलग रहना पसंद करते हैं

दरअसल, यहां रहने वाले सेंटिनलीज शिकारियों का एक समुदाय है जो बाहरी दुनिया से अलग-थलग रहना पसंद करते हैं

ये लोग झोपड़ियों में रहते हैं और हर समय धनुष-तीर और भाले अपने साथ लिए रहते हैं