चाय दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पेय पदार्थों में से एक है।
भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में लोग चाय के शौकीन हैं।
चाय की दुकानों में 10 से 1000 रुपये तक चाय मिल जाती है
चाय की कीमत सैकड़ा हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है
क्या आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बताएंगे?
दुनिया की सबसे महंगी चाय चीन में मिलने वाली डा-हॉन्ग-पाओ चाय है।
1 किलो डा-हॉन्ग-पाओ चाय की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये है
डा-हॉन्ग-पाओ को सिर्फ नीलामी में ही बेचा जाता है
चाय के पेड़ रेयर पेड़ हैं, इन्हें मदर्स ट्री भी कहा जाता है
डा-हॉन्ग-पाओ चाय का इतिहास मिंग शासन से जुड़ा हुआ है