वैज्ञानिकों ने एंटीमेटर के बारे में सबसे पहले अंतरिक्ष से जाना था। अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है
जब उन्होंने इस पर रिसर्च की और इसकी असीमित ऊर्जा के बारे में जाना तो उन्होंने इसे बनाने का सोचा। जो धरती पर बेहद मुश्किल काम है।
मेडिकल की फील्ड खासकर कैंसर के इलाज में भी एंटीमेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
एंटीमेटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होने की वजह से इसका इस्तेमाल रॉकेट फ्यूल के रूप में भी किया जा सकता है।