अगर दुनिया की सबसे महंगी चीज के बारे में पूछा जाए तो जवाब में वो सोना-हीरा या प्लेटिनम ही बताएगा।

लेकिन इनमें से कोई ही सबसे महंगा आइटम नहीं है।

दुनिया की सबसे महंगी चीज का नाम 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' है

'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' को दुनिया सबसे महंगा पदार्थ माना जाता 

नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) 

एंटीमेटर हमारे आसपास के वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है।

बल्कि इसे तो प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष से जुड़े कामों में होता 

वैज्ञानिकों ने एंटीमेटर के बारे में सबसे पहले अंतरिक्ष से जाना था। अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है

जब उन्होंने इस पर रिसर्च की और इसकी असीमित ऊर्जा के बारे में जाना तो उन्होंने इसे बनाने का सोचा। जो धरती पर बेहद मुश्किल काम है।

मेडिकल की फील्ड खासकर कैंसर के इलाज में भी एंटीमेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंटीमेटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होने की वजह से इसका इस्तेमाल रॉकेट फ्यूल के रूप में भी किया जा सकता है।