देश में लोकसभा चुनाव की विगुल बज चूका है और संबंधित पार्टियों के प्रत्याशी अभी से वोटो की तलाश में जुट गये हैं.

लोकसभा चुनाव में असम का एक गांव काफी चर्चाओं में हैं क्यकि यह पूरा गांव एक ही प्रत्याशी को ही वोट देता है. 

इसकी वजह है गांव का एक परिवार, असम के तेजपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेपाली पाम गांव का नाम पूरी दुनियां में प्रसिद्ध है. 

सोनितपुर जिले के नेपाली पाम गांव में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार रहता है.

इस परिवार में 1200 मतदाता हैं, पूरे गांव में सिर्फ यही एक परिवार रहता है.

 रण बहादुर थापा की मृत्यु साल 1997 में हो गई थी.  इस परिवार में करीब 2500 सदस्य हैं.

इनसे 12 बेटे और 10 बेटियां हुईं. रण बहादुर थापा की पांच पत्नियां हैं, 65 पोते-पोतियां और 70 परपोते-पोतियां हैं.

परिवार के सदस्यों से आज गांव में 300 परिवार हो गए हैं और ये सब मुखिया द्वारा चुने गए प्रत्याशी को ही वोट करते हैं.