ये है दुनिया का सबसे जहरीला मच्छर, इंसान के लिए है काल

बरसात के मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां काफी बढ़ जाती है

जिससे मलेरिया और डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती है

वहीं पिछले साल चीन में भयंकर सा दिखने वाला मच्छर पाया गय

जहां सभी मच्छरों का आकार 3 से 6 मिमी तक होता 

वहीं इस विशाल मच्छर का आकार 11.15 सेंटीमीटर यानि लगभग 4.5 इंच है

बता दें कि ये मच्छर चीन के सिचुआन प्रांत में पाया गया था

इसे दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर माना जाता है