चुनाव हारने के बाद भी PM का पद नहीं छोड़ रहा ये नेता

आज के समय में एक PM का पद पाना कितना मुश्किल है, इसके लिए आप भारत की राजनीति को देख सकते है। 

ऐसे में जापान में हाल ही में हुए उपचुनाव में सत्ता रूढ़ि पार्टी को बड़ी हार मिली है, लेकिन प्रधानमंत्री किशिदा ने अपने पद छोड़ने से इंकार कर दिया है।

उन्होंने उपचुनाव में हार की वजह राजनीतिक भ्रष्टाचार बताई है। उन्होंने कहा मै पद छोड़ने के बजाय काम पर विशेष ध्यान दूंगा। 

उन्होंने कहा, "मैं चुनाव परिणामों को गंभीरता से लेता हूं और मेरा विश्वास है की सत्ता रूढ़ि पार्टी की अध्यक्षता में कई सारी चुनौतियां होंगी लेकिन उसके बावजूद हमअच्छा काम करेंगे। 

चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा मै इस्तीफा नहीं दूंगा और ना ही एलडीपी के किसी पदों में कोई बदलाव करूंगा। 

बता दे, हाल ही में नागासाकी, शिमोनिया और टोक्यो में हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी को बड़ी हार मिली थी। 

इस हार को लोग उनके पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की सजा मान रहे है। 

इस चुनाव के हार के बाद झटका तो जरूर लगा है लेकिन किशिदा की पार्टी जाने की कोई खबर नहीं है।