2.5 लाख रुपये किलो है ये आम

गर्मी का मौसम अपने साथ हर आम और खास के लिए मिठास भी लेकर आता है,इस मौसम में सबसे ज्‍यादा मीठा अगर कुछ मिलता है तो वो फलों का राजा आम है

हमारा देश आम के मामले में काफी लकी है, यहां आम की कई तरह की वैरायटी हमें देखने को मिलती है, जैसे लंगड़ा, दशहरी, मल्लिका, आम्रपाली, ब्लैक मैंगो, चौसा

लेकिन क्या आप जानते हैं की एक आम की किस्म ऐसी भी है जिसकी सुरक्षा किसी वीवीआईपी व्यक्ति की सुरक्षा की तरह होती है, इस आम की सुरक्षा के लिए 12 विदेशी कुत्ते हैं

ये आम है 'मियाज़ाकी'! अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस आम की प्रजाती की कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति किलो है, इस आम की खेती विदेशों में की जाती थी, लेकिन अब भारत में भी इसकी खेती हो रही है

मध्य प्रदेश के जबलपुर के किसान संकल्प सिंह परिहार के खेत में इस खास प्रजाती के आम की खेती होती है, इस जगह पर 24 अलग-अलग तरह के आम पाए जाते हैं

आम वाली अमराई के चारों ओर बड़ी-बड़ी बाड़ें लगाई गई हैं,साथ ही इसके लिए 8 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं

इस आम की इतनी भारी कीमत के कारण चोरी होने का खतरा भी बहुत रहता है